गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। धर्मनगरी के युवाओं में नशे का जहर घोलने के साथ ही नशा तस्करों की निगाह अब प्रयागराज में शुरू होने वाले कुंभ मेले पर है। जिसके लिए इसकी डिलीवरी देने जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के सख्त निर्देश पर ड्रग्स की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हरिद्वार पुलिस व नारकोटिक्स विभाग की टीम दिन रात चैकिंग पर है। आज मंगलवार को पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान के दौरान रावली महदूद इलाके से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 4 किलोग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 08 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर निकट सरकारी जोहड़ थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार के रूप में की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घर की खराब आर्थिक स्थिति व ज्यादा मुनाफे के लालच के चलते तस्करी के इस काले धंधे में उतरा था। बताया कि उसे इस चरस की खेप को कुंभ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जाकर बेचना था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।