हरिद्वार। कल दिन शनिवार को गंगा तट पर देशभर के कवियों का जमावड़ा लगने वाला है। जिसमें श्रृंगार व वीर रस के अलावा हास्य रस के कवि भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाते नजर आएंगे।
प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कवि सम्मेलन के आयोजक देवेन्द्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कविताएं चली गंगा तट की ओर नाम से युवा कवि सम्मेलन का आयोजन 14 दिसंबर दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से प्रेमनगर आश्रम स्थित गंगा घाट पर आयोजित होगा। जिसमें देश के कई हिस्सों से अलग अलग रस के कवि प्रतिभाग करेंगे। नोएडा से आलोक यादव, जयपुर से हास्य रस के कवि प्रिय महादेव आर्य, देहरादून से मनीषा भंडारी आदि कई प्रमुख कवि मौजूद रहेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान कवि सम्मेलन के आयोजक आयोजक देवेन्द्र रावत,विमल सागर, हरी,प्रशांत कौशिक आदि कई लोग उपस्थित रहे।