बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूल के बस चालक द्वारा स्कूल की ही एक 6 वर्षीय मासूम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक थाना बहादराबाद क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 6 साल की बच्ची कई दिनों से स्कूल ना जाने और अपने प्राईवेट पार्ट मे दर्द होना बता रही थी। जब इसका कारण पूछा तो बच्ची ने बताया कि उसकी बस का ड्राईवर (मोन्टी) स्कूल बस मे सभी बच्चो को उतारने के बाद उसके प्राईवेट पार्ट को छेडता है, और किसी को बताने पर जान से मारने की बात कहीं।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में यह भी बताया कि जब इस घटना की जानकारी उन्होंने स्कूल प्रशासन व प्रधानाचार्य को बताया तो उन्होंने उसको व मेरी बेटी को डराधमकाकर स्कूल से निकाल दिया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी चालक मिन्टु पुत्र धर्मवीर (30 वर्ष) निवासी ब्रहमपुरी रावली महमूद थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।