बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से चल रहे 9 मदरसों को सील कर दिया गया है। इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी है।
बुधवार सुबह पुलिस एवं जिला प्रशासन व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संयुक्त टीम ने पथरी से रुड़की तक कई मदरसों पर कार्यवाही की। जहां बिना वैध पंजीकरण एवं दस्तावेजों के चल रहे 9 मदरसों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
सील किए गए मदरसों में ग्राम अम्बुवाला पथरी स्थित मदरसा ईसा अतुल कुरान, मदरसा जामिया फरुकिया ग्राम बादशापुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया इसातुल पुरान पदार्था धनपुरा, मदरसा इस्लामिया तामिल कुरान ग्राम इब्राहिमपुर, मदरसा सकलानिया ग्राम गुर्जर बस्ती पथरी, मदरसा फैज़ ए आम गुर्जर बस्ती पथरी, मदरसा गोसिया रहमानिया तालीमुल कुरान धनपुरा, मदरसा सराजुल कुर्रान ग्राम खाता खेड़ी झबरेडा व ग्राम पाडुली गेंदा स्थित मदरसा अरबिया रहमिया शामिल है।