पावनी नीरज गुप्ता ने शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Haridwar Latest News Roorkee Sports

हरिद्वार। उत्तराखण्ड स्टेंट शूटिंग चैम्पियनशिप की 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरिद्वार की पावनी नीरज गुप्ता ने 50 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है। डीपीएस रानीपुर की छात्रा पावनी नीरज गुप्ता पूर्व में भी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का जोहर दिखा चुकी है। विगत कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के बागपत बडौत में सम्पन्न हुई शुटिंग प्रतियोगिता में भी हरिद्वार की इस प्रतिभा ने स्वर्ण पदक प्राप्त शूटिंग प्रतियोगिता के प्रदेश कोगौरवान्वित किया था। पावनी नीरज गुप्ता के कोच बलकार सिंह ने पावनी की इस उपलब्धि पर कहा कि इस बच्ची में प्रतिभा की अपार क्षमता समाहित है, जिसके चलते विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाते हुए इसने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर जनपद व प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
अपनी इस उपलब्धि पर पावनी नीरज गुप्ता का कहना है कि वह अपने माता-पिता के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में अग्रसर है। उसका लक्ष्य शूटिंग प्रतियोगिता में देश के लिए खेल स्वर्ण पदक प्राप्त कर विश्व पटल पर भारत का नाम गौरवान्वित करना है। इस दिशा में उनके परिवार व उनके कोच उचित मार्गदर्शन उन्हें निरन्तर प्राप्त हो रहा है। नगर की इस प्रतिभा को उसकी उपलब्धि के लिए महापौर अनीता शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री डा. संजय पालीवाल, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. मधुसूदन आर्य, हेमन्त सिंह नेगी, रेखा नेगी, आशुतोष शर्मा, अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली सहित विभिन्न गणमाण्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए पावनी नीरज गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *