हरिद्वार:सेना के मेजर व उनकी पत्नी पर हमला;जांच में जुटी पुलिस

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की सुमननगर कॉलोनी में एक मेजर और उनकी पत्नी पर हमले का मामला सामने आया है। पड़ोसियों के साथ हुए इस विवाद में मेजर व उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस को मिली दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सुमननगर गली नंबर पांच निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति मेजर, जो वर्तमान में गुजरात में तैनात हैं और छुट्टियों में घर आए हुए हैं। महिला के मुताबिक, 12 मई की शाम वह घर के पास टहल रही थीं। तभी दो महिलाओं ने उन्हें देखकर अपशब्द कहे। विरोध करने पर उन महिलाओं ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान नुकीली चीज से हमला कर घायल भी किया। आरोप है कि उनका मोबाइल भी छीन लिया। महिला किसी तरह घर पहुंची और अपने पति को पूरी घटना बताई।

जब मेजर ने रास्ते में महिलाओं से मोबाइल के बारे में पूछताछ की तो पड़ोस की दो महिला और एक व्यक्ति ने उन पर भी नुकीली चीज से हमला कर दिया। जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है। जिस पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *