छड़ी यात्रा का पूजन कर सीएम ने किया रवाना

Haridwar Latest News

हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शनिवार सुबह माया देवी मंदिर पहुंचकर पवित्र छड़ी यात्रा का शुभारम्भ किया। जूना अखाड़े से पवित्र छड़ी यमुनोत्री गंगोत्री होती हुई केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएगी। बद्रीनाथ से यह छड़ी कुमाऊं मंडल के विभिन्न तीर्थ स्थलों में होते हुए हरिद्वार जूना अखाड़े में वापस आएगी और वहीं माया देवी के मंदिर में प्रतिष्ठित की जाएगी। यह यात्रा जूना अखाड़े की ओर से जनकल्याण के लिए निकाली जा रही है।
छड़ी यात्रा देवभूमि के संपूर्ण तीर्थों का भ्रमण करने के बाद पांच नवंबर को बागेश्वर होते हुए हरिद्वार लौटेगी। इससे पहले शुक्रवार को दक्ष मंदिर से पवित्र छड़ी मायादेवी मंदिर में स्थापित की गई थी। यहां से छड़ी यात्रा आज शाम ऋषिकेश के देव मंदिरों का दर्शन करने के बाद मायाकुंड के आश्रम में विश्राम करेगी। यात्रा का समूचा विश्राम रास्ते में स्थित तीर्थ स्थलों पर होगा।
13 अक्तूबर को ऋषिकेश से मसूरी के रास्ते बड़कोट में रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 14 को जानकी चट्टी, 15 को भटवाड़ी, 16 को गंगोत्री, 17 को कोटेश्वर, 18 को केदरानाथ, 19 को गुप्तकाशी, 20 को गोपेश्वर, 21 को गोविंद घाट, 22 को लक्ष्मण कुंड, 23 को फिर गोविंद घाट, 24 और 25 को बदरीनाथ, 26 को डंगोली, 27 को सोमेश्वर, 28 को बागेश्वर, 29 को टनकपुर, 30 को पिथौरागढ़ इसके बाद 31 को दोबारा बागेश्वर पहुंचेगी।
इसके बाद दो नवंबर को जागेश्वर धाम, तीन को महादेव, चार को काशीपुर होते हुए पांच नवंबर को हरिद्वार वापस लौटेगी। यात्रा के पूरे रूट का निर्धारण उत्तराखंड शासन के संयोजन से किया गया है।
माया देवी प्रांगण में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, महामंत्री हरि गिरि, महानिर्वाणी अखाड़ा के रविन्द्र पुरी महाराज, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा, श्री पंच अग्नि अखाड़ा, तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री पंचायती अटल अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगम्बर अणी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर निर्वाणी अणी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़ा, श्री पंचायत बड़ा उदासीन निर्वाण अखाड़ा, श्री पंचायत नया उदासीन अखाड़ा, निर्वाण, श्री पंचायत निर्मल अखाड़ा की उपस्थित में पूजा अर्चना कर छड़ी को रवाना किया। पवित्र छड़ी हरिद्वार से चलकर उत्तरखण्ड चारों धाम के दर्शनों को जायेगी। सीएम ने हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी कही जाने वाली मां माया देवी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सभी ने लम्बे अंतराल के बाद पुनः छड़ी यात्रा की शुरूआत करने पर प्रसन्नता जतायी। गढ़वाल मंडल में यात्रा को अगले वर्ष से धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी की जायेगी।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने पंचायती नया अखाड़ा उदासीन पहंुचकर श्री महंत भगतराम से भेंट की। इस अवसर पर कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन, सचिव नगर विकास शैलेष बगोली, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेंद्र चौधरी, मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल, मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी, सूचना विभाग सचिवालय से मलकेश्वर कैलखूरी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *