हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने व्यपारियों, गैस एजेंसी के हाकर्से, गंगा प्रदूषण इकाई के कर्मचारियों, दुग्ध सप्लायरों को शुक्रवार को मास्क ओर सेनेटाइजर का वितरण कर कोरोना के प्रति जागरूक किया। सुनील सेठी ने हरिद्वार के तमाम व्यपारियांे से 22 मार्च को अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बन्द करने की अपील करते हुए आगे भी जरूरत पड़ने पर सभी सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की देशहित में अपील की। अपवाहों पर ध्यान न देते हुए सभी नागरिकों से जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि देशहित में जो भी कदम उठाए जाएं उसका सभी पालन करें। जागरूकता ओर बचाव ही कोरोना की रोकथाम है। आवश्यक वस्तुएं सप्लाई करने वाले जरूरतमंद लोगों तक मास्क सेनेटाइजर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। जिससे वह आवाश्यक वस्तुओं की सप्लाई निडरता के साथ कर सकें। गैस एजनेसी के प्रबंधक विपिन शर्मा ने सभी से मास्क लगाने की अपील करते हुए अपने सभी निडर हाकर्स का धन्यवाद करते हुए हरिद्वारवासियों को विश्वास दिलवाया कि गैस की आपूर्ति आवाश्यक वस्तु है जो आपके द्वार उपलब्ध करवाने में हमारे सभी कर्मचारी हमेशा तत्तपर रहेंगे।