…जब प्रशासन ने किसी को लाठियां भांजकर, तो किसी को दंड बैठक लगवाकर कराया कानून का पालन

Crime dehradun Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

लॉक डाउन को सफल बनाने में जहाँ आज चप्पे चप्पे पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी से डटे रहे और अनावश्यक घूम रहे लोगों को कहीं जाने की अनुमति नहीं दे रहे। वहीं आज प्रशासन से एएसडीएम रुड़की गोपाल सिंह चौहान और सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट ने जब आज कमान संभाली, तो बिना काम के सड़क पर घूम रहे युवकों को जमकर लाठियां भांजी तो किसी को हवालात भेजकर, किसी की गाडी सीज कर तो किसी को सड़क पर मुर्गा बनाकर सबक सिखाया। इनमें दो लोगों जो राजनीति से ताल्लुक रखते है, को भी सबक सिखाया।
प्रशासन के तेज़ तर्रार अधिकारी गोपाल सिंह चौहान रुड़की के मिजाज को पहले से ही जानते हैं तो उन्हें लॉक डाउन को कैसे सफल और लोगों को कैसे कण्ट्रोल करना है सब पता है। उधर सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट भी प्रशासन के साथ जमकर डटे रहे। प्रशासन और पुलिस के इन दोनों अधिकारियों के बेहतर सामंजस्य से रुड़की में आज लॉक डाउन सफल रहा। दोनों अधिकारियों ने कहीं भीड़ नहीं एकत्र होने दी। वहीं कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने सड़क पर आकर लॉकडाउन का उल्लंघन करना चाहा, तो प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें खदेड़ा। इस दौरान रामपुर चुंगी पर एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सीओ चंदन सिंह बिष्ट व दरोगा नितेश शर्मा ने भीम आर्मी के महासचिव परवेज सुल्तान पर लाठियां भांजते हुए उसके खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने के विरोध में धारा 188 व धारा 144 में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया जबकि भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष सागर गोयल भी इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर, उन्हें भी प्रशासन ने हिदायत देकर छोड़ दिया। वहीं भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह का कहना है कि प्रशासन ने उनके पदाधिकारी के साथ गलत व्यवहार किया जबकि महासचिव की गलती को भी सही ठहराया।
खबर लिखे जाने तक दोनों अधिकारी डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *