हरिद्वार। जहां कोरोना को लेकर आजजन सतर्कता बरत रहा है वहीं कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी मास्क पहनाया जा रहा है। लक्सर के हरे कृष्ण मंदिर में भगवान को मास्क पहना दिया गया है। यह मास्क लोगों को जागरूक करने के लिए पहनाया गया है।
लक्सर के हरे कृष्ण मंदिर के पुजारी सदानंद दास ने बताया कि समाज को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए भगवान का मास्क पहनाया गया है। उन्होंने बताया कि भक्तों को कोरोना संक्रमण से बताया जा सके। इसके लिए मंदिर को बंद दिया गया है। इस बीच मंदिर के पुजारी ने भी लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने और घरों में रहने की अपील की है।