कोरोना संकटः किन्नर समाज ने भी मदद को बढ़ाए हाथ, गरीबों में बांटा राशन

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। किन्नर समाज को अक्सर आपने बधाई मांगते हुए या तीज त्योहारों पर लोगों, दुकानदारों से पैसे मांगते हुए देखा होगा।
परन्तु आज यह समाज विपदा के समय आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए आगे आया है। ज्वालापुर मैं किन्नर समाज अध्यक्ष रीना गुजरी उर्फ गुजरी ने कोरोना संकट के दौरान परेशानियों से जुझ रहे लोगों की मदद के लिए 50000 की धनराशी आम आदमी पार्टी के महासचिव संजय मेहता व सुबोध बंसल को दी। धनराशि मिलने पर लोगों ने टीम बनाकर न सिर्फ उन मजदूरों के घर राशन पहुंचाया बल्कि उन्हें इस कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से कैसे बचना है इसकी जानकारी भी दी। किन्नर समाज की अध्यक्ष रीना गुजरी ने जरूरत पड़ने पर आगे भी अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
रीना गुजरी का कहना था कि हमारा अपना कुछ नहीं है। हम आमजन से लेते हैं और आज वहीं आमजन के काम आ रहा है। उन्होंने उन्होंने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस दौरान
हेमा भंडारी, अनिल सती, सुबोध बंसल, आलोक मेहता, विनय क्षेत्री, सरिता सिंह, शशिकांत व अन्य कई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *