शांतिकुंज आपदा राहत दल की पांच टीम राहत कार्य में सक्रिय

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिपुर कलॉ, सप्तसरोवर क्षेत्र, बीएचईएल, कनखल, ज्वालापुर, खडखडी में बांटे जा रहे हैं भोजन पैकेट
हरिद्वार।
कोरोना वायरस के कारण हुए लाकडाउन से इन दिनों आम जीवन थम सा गया है। ऐसे में रोजमर्रा के जीवन जीने वालों को भोजन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक संस्थान एवं सरकारी तंत्र भोजन वितरण में जुटे हैं। फिर भी कुछ क्षेत्र ऐसे थे, जहां के लोग भोजन के लिए आशा भरी निगाह से देख रहे थे। जिला प्रशासन के सहयोग से उन जरूरतमंदों के सहयोगार्थ अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या व शैलदीदी ने शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन टीम को सक्रिय किया और उन्हें जरूरतमंदों तक भोजन पैकेट पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने कोरोना वायरस से लड़ रहे केन्द्र व राज्य सरकार तथा इस दौरान अपने कर्तव्य के निर्वहन में जुटे प्रशासन, डॉक्टर्स, पुलिस आदि के साहस की सराहना की। उन्होंने महाराष्ट्र की महिला वैज्ञानिक डॉ मिनल जिन्होंने अपनी अस्वस्थता के बावजूद कोरोना टेस्ट के लिए स्वदेशी कीट बनाने में अथक परिश्रम किया, के अतुलनीय प्रयास की प्रशंसा की। कहा कि लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए। डॉ. पण्ड्या ने बताया कि हमारी टीम न केवल उत्तराखण्ड के जिलों में सक्रिय है, वरन राजस्थान, गुजरात, उप्र, बिहार, मप्र आदि राज्यों के गायत्री परिजनों को भी इस आपदा में सहयोग करने के लिए कहा है। सभी इस दिशा में प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक भोजन पैकेट व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने में जी जान से जुटे हैं।
व्यवस्थापक शिवप्रसाद मिश्र ने बताया कि शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन की पांच टीम विगत तीन दिनों से जरूरतमंदों तक भोजन पैकेट पहुंचाने में जुटी है। इसमे एक दल आशीष कुमार ने नेतृत्व में कनखल व सिंहद्वार क्षेत्र में भोजन वितरण में लगे हैं, तो वहीं दूसरा दल राकेश जायसवाल व महेश राठौर के संयोजन में हरिपुर कलां व सप्तसरोवर क्षेत्र में, तीसरा दल डॉ सत्यनारायण की देखरेख खडखडी क्षेत्र में, चौथा दल राहुल कुमार की अगुवाई में ज्वालापुर क्षेत्र में तथा पांचवां दल अमित सरकार के नेतृत्व में शिवलोक एवं बीएचईएल क्षेत्र में भोजन पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जुटा है। प्रत्येक दल में तीन से चार लोग हैं, जो जरूरतमंदों तक पहुंचकर सरकार द्वारा निर्धारित अनुशासनों को फालो करते हुए भोजन के पैकेट दे रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस के प्रति एतिहातन सुरक्षा बरतने एवं प्रशासन द्वारा बताये गये नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। व्यस्थापक श्री मिश्र ने बताया कि शांतिकुंज आपदा प्रबंधन टीम सोशल डिस्टेंस के लिए दुकानों आदि में मार्किंग और इसका पालन करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *