हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के खड़खडी क्षेत्र में लॉकडाउन के समय में प्रतिबंधित अनावश्यक दुकानें खालने पर 11 दुकानों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस ने 11 दुकानदारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हडकंप मच गया।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सुबह 7 से 1 बजे तक आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए सरकार द्वारा छूट दी गयी है। इस अवधि के बाद केवल दवा की दुकानों को ही खोले जाने की अनुमति है। इसके साथ ही कुछ दुकानदार प्रतिबंधित दुकानों को भी खोल रहे थे। पुलिस को इसकीलगातार सूचना मिल रही थी। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और खड़खडी चौकी इंचार्ज विजय कुमार के साथ छापा मारा। जहां उन्होंने पाया कि प्रतिबंधित दुकानें भी दुकानदार खोले हुए हैं। उन्होंने ऐसे 11 दुकानदारों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया। बाद में सभी को निजी मुचलकों पर कड़ी चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। बता दें कि गली-मौहल्लों और बैरागी कैंप में भी समयसीमा समाप्त होने के बाद भी दुकानें खोली जा रही हैं। इसी के साथ दुकानों पर सोशल डिस्टेंशिग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।