चोरी के माल सहित पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। कलियर थाना पुलिस ने मुकर्रबपुर में तीन जून की रात को घर मे घुसकर अज्ञात चोरांें द्वारा सोने-चांदी के जेवरात व सात हजार रुपये की नगदी चोरी करने के संबंध में पीड़ित गुलसनव्वर पुत्र अबलु हसन ने कलियर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग थी। कलियर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरु कर दी थी।
सीओ रुड़की बीएस चैहान ने कलियर थाना अंतर्गत मुकर्रबपुर में तीन जून को गुलसनव्वर पुत्र अबलु हसन ने तहरीर देकर बताया था कि उसके घर मे अज्ञात चोर ने घर मंे रखे सात हजार रुपये व सोने चांदी के जेवरात उस वक्त चोरी कर लिए थे। जब रात को वह अपने घर मंे सो रहा था। तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर एक टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर संदिग्धों से पूछताछ सीसीटीवी, फुटेज चैक कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी मामले में शामिल रिहान उर्फ काला 26 वर्ष पुत्र स्व. यूसुफ अली निवासी गुर्जरवाड़ा मदीना कालोनी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर यूपी, हाल निवासी मंगलौर को किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात व 2660 रुपये की नगदी बरामद की। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क्र न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को 2500 हजार इनाम की एसएसपी ने घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *