हरिद्वार। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवियों द्वारा जिलाधिकारी सी. रविशंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सरोज नैथानी एवं अपर मेलाधिकारी/नोडल अधिकारी हरबीर सिंह के निर्देशन एवं सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में कोरोना वायरस के बचाव के लिए मंगलवार को जनजागरण अभियान चलाया।
इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेवियों द्वारा राधास्वामी सत्संग भवन बांेगला, रोहालकी, बहादराबाद, खेलडी़, पृथ्वीराज चौहान चौराहा, जटवाडा पुल ज्वालापुर क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र देवपुरा चौक, शिवमूर्ति, अपर रोड, पुरूषार्थ मार्केट, निर्मला छावनी, बाल्मीकि बस्ती, ललतारा पुल, कोतवाली हरिद्वार से हरकी पौडी में कोरोना बचाव से सम्बन्धित पोस्टर चिपकाये गये तथा पम्पलैट वितरित कर सोशल डिस्टैन्स बनाये रखने एवं अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने एवं सेनेटाईज किये जाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही साथ थर्मल स्क्रैनिंग भी की गई।
रेडक्रास द्वारा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, गुरूकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अवधूत मण्डल में जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न स्वयं सेवियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रतिदिन प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें अब तक 1748 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। रेडक्रास स्वयं सेवियों द्वारा बीमार यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सा सुविधायें भी उपलब्ध कराई गई। रेडक्रास स्वयंसेवियों के द्वारा विशेषरूप से आरोग्य सेतु ऐप कोरोना से डरो ना, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करो ना। पर जनमानस को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ राधास्वामी संतसंग भवन में भोजन बनाने में लगे हुए सैंकडांे लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी ने वहां उपस्थित जनमानस को आरोग्य सेतु ऐप में कोविड-19 से जुडी सारी जानकारियां देते हुए कहा कि उक्त ऐप कोरोना वायरस संकमण के खतरे और जोखिम का सटीक आकलन, कोरोना के लक्षणों के आधार पर स्वाआकलन की सुविधा आदि हर समय उपलब्ध कराता है। रेडक्रास स्वयं सेवियों में मुख्यरूप से सचिव डा. नरेश चौधरी के साथ डा. प्रमोद कपूर, डा. उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, सलोनी, अनिल सिंह नेगी, खीमानन्द भट्ट, सुरक्षा कपूर, प्रदीप, श्रीमती पूनम, डा. शैलजा, गुलवीर सिंह, रविचौहान, डा. अजय, विनय, कमल, डा. नवीन, आदि संक्रीयरूप से भागीदारी कर रहे है।