लॉकडाउन में भी द ऑक्सफोर्ड स्कूल ने शुरू किया पाठ्यक्रम

Education Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। शिक्षण संस्थानद ऑक्सफोर्ड स्कूल के प्रबंधक अरविन्द चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में बच्चों की रचनात्मक ऊर्जा का सदुपयोग करने के उद्देश्य से बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप शिक्षा सत्र प्रारम्भ करके बच्चों के घर पर रहते हुए भी शिक्षण कार्य प्रारम्भ किये गए हैं। ताकि बच्चों को घर पर रहते हुए भी कोर्स की तैयारी कराई जा सके। रोशनाबाद के नवोदय नगर शिव रतन सिटी स्थित द ऑक्सफोर्ड स्कूल में बच्चो के सर्वागीण विकास को प्रत्तिबद्ध है। श्री चौहान ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने जहां एनसीआरटी से सलाह एवम सुझाव के बाद कोर्स के सलेबस में कटौती की है। क्योंकि वित्तीय वर्ष में नावेल कैरोना से निपटने के लिए भारत सरकार राज्य सरकारों सहित वैश्विक प्रयास जारी है। जिसमें हम भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक हैं और प्रत्येक क्लास एवमं विषय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गए हैं। जिसके माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिक्षार्थी अपनी क्लास टीचर को अपना नम्बर उनके व्हाट्सएप नम्बर पर भेज सकते हैं। यदि वे अभी भी ग्रुप से नही जुड़ पाए हैं। श्री चौहान ने कहा कि वे सरकार के आदेशों और निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन कर रहे हैं और बच्चों एवम अभिभावकों से भी यही चाहते है कि वैश्विक बीमारी को पराजित करने में सरकारी निर्देशो का अनुपालन करें। उन्होंने अभिभावकों को शिक्षा में हो रही किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए उनसे ऑनलाइन संपर्क करने और अपनी शिक्षण संस्थान को और अधिक सुदृढ़ता के लिए अपने बहुमूल्य विचारों से भी अवगत कराने के लिए आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *