दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हकीमपुर तुर्रा, इमली खेड़ा, पलुनी नागल, दरियापुर में क्षेत्र के लोगों व कार्यकर्ताओ से वार्ता करने पहुँचे। जहाँ विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि इस महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है और आपसी भाईचार के साथ एक दूसरे की मदद करते हुए आगे भी बढ़ना है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जो भी साथी बाहर फंसे थे, अब वह धीरे धीरे वापस आ रहे है। ऐसे में हमें उनकी पीड़ा को भी समझते हुए ये भी ख्याल रखना ही किसी एक व्यक्ति के कारण हम अपने पुरे परिवार या गाँव को खतरे में न डाले। इसलिए अगर कोई साथी बाहर से आये, तो उसकी सूचना प्रशासन या विधायक को उपलब्ध कराये, जिससे उन वापिस लौटे साथियो को स्वास्थ्य विभाग के साथ उनके घर पर क्वारंटाइन कर अन्य लोगों की हिफाजत की जा सके। साथ ही कहा कि आवश्यक कार्य हेतु जब भी घर से निकले तो मास्क का प्रयोग करें, इसके साथ अगर कोई भी समस्या हो तो उन्हें जानकारी दे। वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।