हिमाचल के निष्कासित विधायकों ने उत्तराखंड में डाला डेरा

Latest News political Rishikesh

ऋषिकेश। हिमाचल में चल रही सियासी उठापटक की तपिश उस वक्त योगनगरी ऋषिकेश भी महसूस की गई। जब पार्टी से निष्कासन के बाद कांग्रेस के 6 विधायको सहित 3 निर्दलीय विधायक ऋषिकेश पहुंचे। जहा वह टिहरी के सिंगटाली क्षेत्र में बने होटल ताज़ में ठहरे हुए हैं। सूत्र बताते है कि इनके साथ भाजपा के दो अन्य विधायक भी इस वक्त मौजूद हैं।

ये सभी विधायक आज दोपहर स्पेशल चार्टर विमान से जौलीग्रांट एयर पोर्ट पहुंचे, जंहा से इन्हे सीधे होटल ताज़ लाया गया। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच इन सभी विधायको को रखा गया है। यहां तक कि मीडिया को भी दूर रखा जा रहा है। सूत्रों की माने तो ये सभी विधायक अगले दो दिन तक यंही रहेंगे।

बताते चलें कि कांग्रेस के 6 व 3 अन्य निर्दलीय विधायकों को सरकार ने निष्कासित कर दिया था। इसी मामले को लेकर 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसमे इन सभी निष्कासित विधायकों की सदस्यता पर फैसला आने की उम्मीद है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायकों में राजिंदर राणा, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो,सुधीर शर्मा, इंद्र दत्त,चैतन्य शर्मा और लखनपाल शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, आशीष शर्मा व कृष्ण लाल ठाकुर भी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *