ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ ने माता अहिल्याबाई की जयंती पर लिया एकजुट का प्रण

dehradun dharma Haridwar Latest News Main News political Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के तत्वाधान में गांव इमली खेड़ा में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 295वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों ने मास्क वितरण किए। इसके उपरांत लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किये गए तथा बाद में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। जिला महासचिव हरिद्वार पवन पाल धनगर ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर का जन्म 31 मई 1725 को अहमदनगर महाराष्ट्र के चौंढी गांव में हुआ था। अहिल्याबाई होल्कर एक महान शासक थी और मालवा प्रांत की महारानी लोकमाता अहिल्याबाई द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया, जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के द्वारा पूरे देश में कई हजार मंदिरों का निर्माण व कुओं का निर्माण कराया गया। पिछड़े बहुजन एकता मंच के संयोजक दीपक अंतर ने युवाओं को प्रेरित कर अपने महापुरुषों के विषय में जानने का आग्रह किया और सभी से हर वर्ष लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती मनाने का आह्वान किया। इस शुभ अवसर पर जिला महासचिव पवन पाल धनगर, जॉनी पाल धनगर, शुभम सैनी, प्रवक्ता अंकित सैनी, मांगेराम धनगर, नरेश धनगर, सुरेश धनगर, मुकेश धनगर, श्यामलाल धनगर, अरविंद धनगर, तेलुराम धनगर, सचिन धनगर, पंकज धनगर, अमित धनगर, रजनीश धनगर, नरेंद्र धनगर, तेजपाल धनगर, सनी कटारिया, विक्रम धनगर, मधुसूदन सैनी व सुमित सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *