मोदी सरकार का एक वर्षः चाय बांटकर किया केन्द्र सरकार का गुणगान

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। केंद्र की मोदी सरकार 2 का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सादगी के साथ लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित बेलवाला में मोदी टी स्टॉल लगाकर उपलब्धि दिवस के रूप में चाय बांटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की। लघु व्यापारियों ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत भारत के लघु व्यापारियों को 10,000 की ऋण राशि दिए जाने को परिवर्तित कर अनुदान राशि के रूप में दिए जाने की मांग की। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उपलब्धियों में देश मंे कोरोना वायरस फैलने से रोका जाना लॉकडाउन जैसे उचित कदम, धारा 370 को समाप्त करना व कतारपुर गलियारे को खोला जाना और देश के 50 लाख रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर व मजबूत बनाने के लिए विकसित किये जाने जैसी उपलब्धियो का भी बखान किया गया।
इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस की इस जंग में देश के सभी वर्गों ने एकजुटता का परिचय देते हुए लॉकडाउन का पालन किया। अब भारत सरकार के निर्देशन में राज्य सरकारों द्वारा अनलॉक फेस-1 कोरोना से बचाव के संसाधनों के साथ सामान्य दिनचर्या में परिवर्तित होने के लिए काफी समय लग जायेगा। ऐसे में कोविड-19 की वजह से सबसे ज्यादा देश के लघु व्यापारी प्रभावित हुए हैं जिनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 10,000 की कर्ज राशि के रूप में दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा फुटपाथ के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कर्ज राशि के बजाय अनुदान राशि के रूप में परिवर्तित कर भारत सरकार व राज्य सरकारों के संरक्षण में सभी लघु व्यापारियों को उनके परिवार के पालन-पोषण के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 10-10 हजार की अनुदान राशि दिया जाना रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के साथ न्यायसंगत होगा।
इस अवसर पर जयसिंह बिष्ट, मोहनलाल, सुरेंद्र सैनी, वीरेंद्र कुमार, प्रभात चौधरी, छोटेलाल, बालकिशन कश्यप, रोहित सेठी, ओमप्रकाश भाटिया, देवेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *