हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान में सोमवार रात भीषण आग जाने से हडकंप मच गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के कई घंटों के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम के देर से पहुंचने के कारण टीम को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, आग बुझने तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
बता दें कि गैस प्लांट चौकी के पास स्थित दिशा एंटरप्राइजेज की दुकान में प्रिंटर रिफिल का कार्य किया जाता था। अचानक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन कई घंटों के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंचीं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया। वहीं, घंटों के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग फैली नहीं वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।