हरिद्वार। ममता को शर्मसार करने वाली तथा ह्दय विदारक घटना तीर्थनगरी हरिद्वार की उपनगरी कनखल में सामने आयी है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही छह माह के बेटे को गंगा में फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारी मां क ो गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छह माह के मासूम बच्चे अंश की हत्या के आरोप में उसकी ही सगी मां को गिरफ्तार कर लिया है। जिस बैंग में रखकर बच्चे को फेंका गया था वो बैंग भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी मां संगीता बलूनी ने अपने बेटे को फेंकने की बात स्वीकार कर ली है। लेकिन जिस किसी ने भी मासूम के अपहरण के बाद मां के मुंह से उनकी हत्या करने की बात सुनी उसका दिल सहम उठा। किसी को इस बात पर यकीं नहीं हो रहा है की एक मां भी अपनी औलाद के साथ ऐसा कर सकती है।
कनखल थान में सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सिडकुल की हीरो माटो कॉर्प कंपनी में कार्यरत दीपक बलूनी जो कि सरला सदन सर्वप्रिय विहार कॉलोनी कनखल में निवास करते है। रविवार 3 नवंबर की दोपहर करीब सवा तीन बजे उनकी पत्नी संगीता बलूनी ने सूचना दी कि उसके छह माह के मासूम बेटे अंश का अपहरण हो गया है। सूचना के बाद पुलिस में हडकंप मच गया और पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के लिए सघन तरीके से चेकिंग की। लेकिन बच्चे के अपहरणकर्ता का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस पीड़िता मां से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाती रही। पुलिस टीम को बच्चे की हत्यारी मां संगीता के बार-बार बयानों में विरोधाभास नजर आया। पुलिस की सख्ती से की गई पूछताछ में संगीता बलूनी टूट गई। संगीता ने पुलिस को बताया कि वह अंश से परेशान हो गई थी। बारःबार दूध मांगने और रोने के कारण उसकी शैतानियों से वह तंग आ गई थी। जिसके चलते उसने एक काले रंग के बैंग में रखकर उसको नहर में फेंक दिया। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज में संगीता को काले रंग का बैंग ले जाने की फुटेज दिखाई तो वह पुलिस को गुमराह नहीं कर पाई। जिसके बाद संगीता बलूनी की घिनौती करतूत से परदा उठ गया।
अपने मासूम बच्चे का कत्ल करने वाली मां संगीता पुलिस को गुमराह करती रही। पहले उसने अपहरण की कहानी बताई। उसके बाद से लगातार वह घर के सामने एक अंजान आदमी के होने की कहानी सुनाती रही। पुलिस को एक बार तो यकीन नही हुआ कि एक मां अपनी ही औलाद के साथ ऐसा कर सकती है। पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया है। मामले का पटाक्षेप करने वाली पुलिस टीम में कनखल एसओ हरिओमराज चैहान, जगजीतपुर चैकी प्रभारी शंभू सिंह सजवाण, कांस्टेबल मुकेश, महेंद्र सिंह तोमर,रविंद्र, अनिल कुमार, विनिता शामिल रहे।