हरिद्वार। मंगलौर इलाके के ईदगाह रोड पर टाइल्स इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। सभासदों ने इस कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। इसके अलावा पालिकाध्यक्ष और उनके भाई व अधिशासी अधिकारी पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े किए।
दरअसल मंगलौर क्षेत्र स्थित ईदगाह में टाइल्स लगाने का काम करवाया जा रहा है। इसे लेकर कुछ सभासदों ने निर्माणकार्य की गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया। सभासदों ने पालिकाध्यक्ष, उनके भाई और अधिशासी अधिकारी पर सही मैटिरियल न लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। सभासदों का कहना है कि पालिका अध्यक्ष और कुछ ठेकेदारों की सांठ-गांठ से आमजनता के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। सभासदों का कहना है, कि केवल रेत के प्रयोग से टाइल्स इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है। उस मिश्रण में सीमेंट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, जो एक बारिश भी नहीं झेल सकेगा। इसके अलावा पालिकाध्यक्ष, उनके भाई और पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित ठेकेदार द्वारा करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य दिखाया जा रहा है। लेकिन टाइल्स इंटरलॉकिंग के काम में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उधर अधिशासी अधिकारी शाहिद अली का कहना है, कि कुछ सभासद ठेकेदारों पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे हैं। ठेकेदारों द्वारा अवगत करा दिया गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो काम में बाधा डाल रहे हैं। अगर सभासदों को हो रहे काम से परेशानी थी तो उन्हों नगर पालिका में शिकायत करनी चाहिए थी, जिसकी जांच करवाई जाती। लेकिन सभासदों का काम रुकवाना सरासर गलत है। अधिशासी अधिकारी ने मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है।