घर-घर जाकर होकर कोरोना का सर्वे कार्य, टीम को दिया प्रशिक्षण

Haridwar Health Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने घर-घर जाकर कोरोना का सर्वे करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सोमवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर की उपस्थिति में सोमवार को भेल कन्वेंशन हॉल में घर-घर सर्वे के लिए गठित टीम को मुख्य चिकित्सिा अधिकारी सरोज नैथानी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा जिले में कोविड-19 से अधिकांश लोगों को सुरक्षित रखे जाने के लिए इस सर्वे को कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि सम्पूर्ण जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को इस सर्वे में कवर करना हमारा लक्ष्य है। सर्वे कर डाटा संकलन तक हमारा कार्य सीमित नहीं। कहाकि सर्वे कार्य जिस टीम द्वारा किया जाना है उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय तथा उन्हें कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने इस आपदा की स्थिति में हर व्यक्ति के कार्यांे को महत्वूपर्ण बताया। कहाकि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी की सही समय पर सजगता से किसी एक व्यक्ति की भी जान बचती है तो वह कोरोना वारियर है। सभी को इस प्रशिक्षण को गम्भीरता से सीख कर कार्य करना चाहिए। सर्वे करते समय बताये जा रहे सुरक्षा के उपायोें और किट का इस्तेमाल अवश्यक करें। हमारे आसपास ऐसी कई श्रेणी हैं जो कोरोना के प्रति ज्यादा संवेदनशील है। सर्वे करने वाली टीम को हाई रिस्क में आने वाले सभी सम्भावितों को तलाश कर पहले से सूचना देने होगी। विशेष रूप से बुजुर्ग, बच्चों एवं बिमार और कमजोर व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए घर-घर सर्वे के लिए आज से आशा, आंगबाड़ी कार्यकत्रियों तथा सुपरवाइज सहित स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के कार्मिकों को सर्वे किस प्रकार किया जाना है यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी ने पूरे जनपद को इस सर्वे में शामिल करते हुए 25 घर प्रति टीम का लक्ष्य दिया। यह चिकित्सा, शिक्षा, बाल विकास, ग्राम विकास सहित कई अन्य विभागों को संयुक्त रूप् से करते हुए 30 जून तक समाप्त करें।
सर्वे टीम को अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी तिथि से 15 पहले गर्भवती महिला का कोरोनो टेस्ट कराने के लिए सूचना देने अनिवार्य होगी। गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक अस्पताल के चक्कर लगाने से बचने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके अलावा टीबी, मधुमेह, कैंसर, हाईपर टेंशन, डायलिसिस, या अन्य किसी वजह से बीमार व्यक्ति को चिन्हित कर सूचना देनी होगी। साथ अपनी जानाकारी में उस व्यक्ति का किस संस्थान में उपचार चल रहा है यह भी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। सर्वे में लगे प्रत्येक कोरोना वॉरियर का रैपिड टेस्ट कराया जायेगा।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी हरिद्वार कृष्ण कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, रेडक्रास से नरेश चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *