विधायक कर्णवाल ने लोनिवि अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

dehradun Haridwar Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
झबरेड़ा विधायक ने आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विधानसभा में विकास कार्यों की बाबत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद अब 1 दिन का समय भी यदि ज्यादा लगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि जो भी बचे हुए कार्य है, उन्हें अधिकारी तत्काल पूरा कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि झबरेडा विधानसभा के अंतर्गत कृष्णा नगर, सलेमपुर में नाला निर्माण व जल भराव आदि की समस्याएं प्राथमिकता के साथ पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। यदि अधिकारियों द्वारा एक माह के अंदर पिछले वर्ष के रुके हुए कार्य, जो लॉकडाउन के कारण पूरे नही हो पाए थे, में लापरवाही सामने आई, तो ऐसे अधिकारियों की शिकायत वह शासन में करेंगे। साथ ही कहा कि उनकी विधानसभा में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न योजनाओं में लगभग 43 कार्य है। इन कार्यों के पूर्ण होने पर विधानसभा में क्षेत्रीय जनता को यातायात की सुगम सुविधा के अलावा पुहाना-इकबालपुर- -झबरेड़ा-गुरुकुल- नारसन राज्य मार्ग संख्या 28 किमी किया गया है। विधायक द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दूसरे विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर मार्गों के निर्माण में आने वाली समस्याओं को दूर कर निर्माण कार्यो में प्रगति लाये। साथ ही कहा कि नव निर्माण से संबंधित मार्गों के दोनों और पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था अवश्य की जाए और जिन जिन स्थानों पर जलभराव होता है, उन स्थानों को चिन्हित कर उचित माध्यम के अनुसार लोनिवि एवं नगर निगम/नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए अविलंब ठीक करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो गांव पक्के मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाए। उनकी कार्य योजना एक माह के अंदर तैयार करें ताकि वह सरकार से कार्य कराने का बजट पास करवा सकें। उन्होंने कहा कि वह अपने विधानसभा में चहुमुखी विकास कराने में जुटे हुए हैं। इस मौके पर एक्शन सतवीर सिंह, एके चौहान, सुनील कुमार, जितेंद्र कटारिया, एडवोकेट सलमान, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *