आर्थिक मजबूती के लिए वोल फॉर लोकर अपनाना होगाः जयपाल

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। भाजपा जिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहाकि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। जो भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रधानमंत्री ने 12 मई को देश की कुल जीडीपी के लगभग 10ः के बराबर 20 लाख करोड़ रुपए से अधिक के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से हर क्षेत्र के लिए अलग-अलग घोषणा की। यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए हैं बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री चौहान ने कहाकि इस पैकेज में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए राहत उपायों के अलावा 1.70 लाख करोड रुपए की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है। आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा के डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार एक आत्मनिर्भर भारत अभियान के विचार को पूरी तरह से जमीन पर लाने के लिए काफी आगे बढ़ी है। अब इसके सकारात्मक प्रभाव भी धरातल पर दिखने लगे हैं। कहाकि देश की अर्थव्यवस्था को यदि कोरोना संकट से लड़ते हुए भी मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाए रखना है तो वोकल फोर लोकल को अपनाना ही पड़ेगा। इसके तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार तो आएगा ही साथ ही स्थानीय उद्यमों को भी लाभ होगा। देश की अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ होगी और भारत आत्मनिर्भर भी होगा। प्रेस वार्ता में प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *