हरिद्वार। भारतीय रैडक्रास सोसाइटी, हरियाणा के नंगली बेला आश्रम मं चल रहेे सात दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन शिविर का आरम्भ प्रातःकालीन स़त्र में रैडक्रास ध्वजारोहण, झण्डा गीत, योगा व मेडिटेशन के साथ हुआ। सोमवार को शिविर निदेशक मण्डल ने रैडक्रास प्रतीक के महत्व और उसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि रैडक्रास एक महान संस्था का प्रतीक है। रैडक्रास के प्रतीक का प्रयोग केवल रैडक्रास के अधिकारी, स्वयंसेवक ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस चिन्ह का दुरूप्रयोग कानून अपराध है। कहा कि दवाईयों की दुकान, डाक्टर, निजि हस्पताल आदि में इस प्रतीक का प्रयोग किया जाता है। भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा जिला रैडक्रास शाखा द्वारा इसके दुरूपयोग को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। 2020 में भारतीय रैडक्रास सोसायटी की स्थापना के 100 वर्ष होने जा रहेे हंै तथा रैडक्रास के चिह्न को 2020 तक इसे पूर्णरूप से बन्द कर दिया जायेगा।
रिसोर्स परसन टेक चन्द यादव ने अंग दान पर जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा दान अंग दान है। जो उसकी मृत्यु उपरान्त जरूरतमन्द व्यक्ति को एक नया जीवन प्रदान कर सकता है। कहा कि एक व्यक्ति के अंग दान से 7 लोगों की जिन्दगी बच सकती है। साथ में लगभग 50 व्यक्तियों को लाभ पहुंचता है। अजय श्योराण ने जुनियर्स को सीपीआर, बेहोशी, घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की विधियों पर प्रकाश डाला। कहाकि रूकती सांस मंद पड़ती दिल की धड़कन को बनाये रखने के साथ-साथ रिकवरी पोजिशन में लेटाकर हस्पताल ले जाना चाहिए। उन्होंने जाने-अनजाने में जहर खाने, आग से जलने और पागल कुत्ते व सांप के काटने पर उपचार की जानकारी दी।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी करनाल एमसी धीमान, ने कन्या भ्रूणहत्या पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो भारी सामाजिक असन्तुलन पैदा होगा और बहुत सी कुरितियां इस समाज में घर करेगी।
ओम प्रकाश गांधी ने प्रतिभागियों को मोबाईल फोन पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि मोबाईल फोन के जितने लाभ हंै उतने ही नुकसान भी हुए हंै। इसके कारण आंखे कमजोर हो जाती हेै तथा साथ ही बच्चों को कम उम्र मंे मोबाईल दिए जाने के कारण उनका मन पढ़ाई मंे नहीं लगता। मोबाईल में इंटरनेट के कारण बच्चों को गल्त जानकारियां मिलती हंै। इस अवसर पर विनीत गाबा, संयुक्त शिविर निदेशक,राजबीर सिह, आशा रानी, मोहिनी, कामना, सुरिन्द्व कुमार सैनी, इन्दु बाला अन्य काॅउन्सलर्स उपस्थित थे।