हरिद्वार। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि चंपत राय के बयान से प्रतीत होता है कि उन्हें अहंकार हो गया है। उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। चंपत राय विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता हैं। यदि किसी संत ने कोई बयान दिया था तो उसके विरोध में उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि अहंकार भगवान का भोग होता है। अहंकारी व्यक्ति बहुत दिन तक नहीं चल पाता है। चंपत राय ने हमेशा संतों का सम्मान किया है। आगे भी वे संतों का सम्मान करते रहें तो अच्छा है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि संत भी बयान देने से पहले अच्छी तरह विचार अवश्य करें। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने आवेश में आकर गलत बयान दे दिया था। आगे से सबको इसका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की हत्या के बाद से संत सीएम उद्धव ठाकरे से नाराज हैं। हत्याकाण्ड पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज महंत राजू दास ने बयान दिया था। लेकिन मंदिर में दर्शन के लिए जाने का सभी को अधिकार है। किसी भी व्यक्ति को मंदिर में जाने से रोका नहीं जा सकता है। आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम बदले जाने के यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले का समर्थन करते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि म्युजियम का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा जाना पूरी तरह उचित है। मुगल हमारे आदर्श नहीं हो सकते। आतताई मुगलों ने देश में आतंकवाद फैलाया। मुगलों के नाम पर भारत में कोई चीज नहीं होनी चाहिए। जो भी इमारतें और स्मारक मुगलों के नाम पर हैं, उनका नाम बदला जाना चाहिए। सीएम योगी के इस फैसले के साथ पूरा संत समाज और पूरा देश खड़ा है। मुगलों के नाम हटाकर सनातन परंपरा जुड़े और देश के बलिदानियों के नाम पर रखा जाना चाहिए स्मारकों का नाम।