किसान से नोटो से भरा बैंग छीनने वाले दोनों गिरफ्रतार

Crime Haridwar

हजारों की नगदी सहित जरूरी कागजात बरामद

हरिद्वार (बद्री विशाल)। टिहरी गढवाल के किसान से नोटो से भरा बैंग छीनने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को चैंकिग के दौरान सराय से गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने किसान से छीनी गयी नगदी सहित कागजात बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले कि महेन्द्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी रोतूकी बेला थत्यूड़ टिहरी गढवाल 22 अगस्त को अपनी व अन्य ग्रामीणों की फसल बेचने के लिए ज्वालापुर मण्डी आया था। किसान 23 अगस्त को मण्डी में फसल बेचने के बाद ई-रिक्शा से 72 हजार की नगदी से भरा बैंग लेकर गांव जाने के लिए बस अड्डे आ रहा था। जब ई-रिक्शा आर्यनगर के समीप पहुंची, तभी पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा की सीट पर रखे नोटो से भरे बैग को लेकर फरार हो गये। घटना से ग्रामीण के होश उड़ गये, बदमाशों को पकडने के लिए शोर मचाया, लेकिन बाइक सवार बदमाश नोटो से भरा बैग लेकर रानीपुर मोड की ओर फरार हो गये। पीडित की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा हैं कि ज्वालापुर पुलिस शुक्रवार को सराय पर चैकिंग अभियान में जुटी थी कि इसी दौरान सदिंग्ध बाइक सवार दो युवकों को रोकने का सकंत दिया। लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर वापस मुडकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम फैजान पुत्र रांझा और शाहनवीर पुत्र मुरसलीन निवासीगण ग्राम गाडोवाली पथरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि 23 अगस्त को उन्होनें किसान का नोटो से भरा बैंग ले उड़े थे। पुलिस ने आरोपियाें की निशानदेही से किसान से छीने 45 हजार सहित बैग में मौजूद जरूरी कागजात और एक जोडी कपडे बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल कराते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि किसान से नोेटो से भरा बैंग छीनने वाले दोनों आरोपियों को गिररफ्रतार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *