हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखण्ड के जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा ने मेयर अनीता शर्मा को पत्र देकर पुरानी पेंशन बहाली केन्द्र के अनुसार किए जाने की मांग करते हुए अपना समर्थन देने का अनुरोध किया है।
जिलाध्यक्ष रोहित शर्मा व जिला मंत्री शेखर जोशी ने मेयर को सौंपे पत्र में कहाकि केन्द्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 से नयी पेंशन योजना लागू की है। जबकि उत्तराखण्ड में इस योजना को 1 अक्टूबर 2005 से लागू किया गया है। पत्र में कहाकि नयी पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है। कारण की नयी योजना शेयर बाजार पर आधारित है। जिसका दुष्परिणाम सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है और आगे भी भुगतना पड़ेगा। पत्र में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखण्ड 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मेयर अनीता शर्मा को सौंपे पत्र में अपना समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र प्रेषित करने की मांग की। इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखण्ड के प्रांतीय संरक्षक विकास शर्मा, जिला संरक्षक तरूण शर्मा, प्रदीप शर्मा, संजीव गुप्ता, अरूण प्रकाश, राघव, विकास शर्मा आदि मौजूद रहे।