हस्तमौली गांव के पास नदी का तटबंध कटा, गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। लक्सर में सोनाली नदी का तटबंध हस्तमौली गांव के पास नदी के तेज प्रवाह के कारण कट गया है। इससे बारिश का पानी गांवों में घुसना शुरू हो गया है। बाढ़ का पानी गांवों में घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी को दी गयी। प्रशासनिक अफसरों ने बाढ़ चौकियों पर डेरा जमा दिया है। गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि सोनाली नदी के हस्तमौली गांव के निकट बने तटबंध देखते ही देखते नदी के उफान में कट गए। इससे गांवों में पानी घुस गया है। जिसके बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। तटबंध का ज्यादातर हिस्सा नदी में समा गया है। गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से तटबंध के कटाव को रोकने के लिए कोशिश शुरू की। मिट्टी के कट्टों से कटाव को रोकने का प्रयास किया गया। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि तटबंध कट गया है। सिंचाई विभाग की मदद से मरम्मत का कार्य कराया गया है। आसपास के गांवों के लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। प्रशासन की पूरी टीम राहत कार्य में लगी है।
सोनाली नदी का तटबंध टूटने के बाद अब गांव के लोगों की बेचौनी बढ़ गई है। वैसे आपदा राहत टीमें तैनात कर दी गई हैं। साथ ही टीमों को राहत-बचाव कार्य के लिए सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने सभी बाढ़ चौकियों की निगरानी तेज करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नियंत्रण के लिए कहा गया है। हालांकि स्थिति अब सामान्य है। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार के निर्देशन में लेखपालों की टीम द्वारा दिन में ही घर-घर जाकर प्रभावित होने वाले ग्रामीणों की सूची तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *