चेन स्नेचिंग की लगातार दूसरी घटना से लोगों में खौफ
बदमाशों ने थाने से कुछ ही दूरी पर लूट को दिया अंजाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लगातार दूसरे दिन बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग के गले से सरेराह सोने की चेन तोड कर लोगों में खौफ पैदा कर दिया। बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग परचून की दुकान से नारियल व चुन्नी लेने के लिए घर से निकली थी। बदमाशों ने कनखल थाना पुलिस को ठेगा दिखाते हुए थाने से चंद दूरी पर ही घटना को अंजाम देकर पुलिस के होश उड़ा दिये। सूचना पर पुलिस बाइक सवार बदमाशों को दबोचने के लिए चैकिंग अभियान में जुटी रही, लेकिन बदमाश अपना काम कर आराम से निकल गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम नवरात्रो पर एक बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी उम्र करीब 73 वर्ष निवासी मौहल्ला आचर्यन कनखल घर से परचून की दुकान से नारियल व चुन्नी लेने के लिए घर से निकली थी। बताया जा रहा हैं कि जब बुर्जग महिला दुकान के पास पहुंची, इसी दौरान नीचे रंग की बाइक सवार दो युवक उनके गले में पडी सोने की चेन लूट कर फरार हो गय। घटना में बुजुर्ग कर गिरकर चोटिल होने की बात भी कही जा रही है। पीडिता के शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद नीले बाइक सवार बदमाशों को दबोचने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। घटना की सूचना पर पीडता के परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीडिता के बेटे चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल वर्मा ने बताया कि उनकी माता शकुंतला देवी घर से पास ही स्थित एक परचून की दुकान पर नारियल व चुन्नी लेने के लिए निकली थी। तभी नीले रंग की बाइक सवार दो युवक सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। बताते चले कि बाइक सवार बदमाशों ने 16 अक्टूबर की सुबह जमालपुर मार्ग पर सुबह सैर पर निकली महिला के गले से सोने की चेन तोडने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अभी उस घटना के आरोपी का पता भी नहीं लगा सकें कि बदमाशों ने शनिवार की सुबह थाने के पास ही एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन झपटकर पुलिस को चुनौती दे दी। कनखल क्षेत्र में लगातार हुई दिनदहाडे चेन लूट की घटना ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। कनखल कार्यवाहक एसओ चन्द्र मोहन सिंह के अनुसार शनिवार की सुबह घर से परचून की दुकान पर समान लेने निकली बुजुर्ग महिला के गले से चेन तोड ली। पुलिस बाइक बदमाशों को दबोचने के लिए घटना क्षेत्रा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्रतार कर लेगी। बताते चले कि कनखल, रानीपुर क्षेत्रों में हुई कई लूट की वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। जिनमें 13 सितंबर को कनखल के शक्ति नगर में शराब कारोबारी सागर जायसवाल के मैनेजर गयापाल से फायरिंग कर 22 लाख लूटे, 24 सितंबर को कनखल के बंगाली रोड स्थित दुकान पर बैठी एक महिला से दिनदहाड़े कुंडल लूटे, 04 अक्टूबर को कनखल की राजा गार्डन काॅलोनी में सड़क पर टहल रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटी, 11 अक्टूबर को रानीपुर के भेल सेक्टर एक में सामुदायिक केंद्र के पास टहल रही एक महिला की चेन लूटी, 13 अक्टूबर को शिवालिक नगर में रिटायर्ड डीजीएम और उनकी पत्नी की लूट के बाद हत्या, 16 अक्टूबर को कनखल के जमालपुर रोड पर सुबह टहलने निकली महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटी और 17 अक्टूबर कनखल थाने के महज कुछ मीटर दूरी पर दुकान पर नारियल लेने गई बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट शामिल है। इन घटनाओं को लेकर लोगों में खौफ का माहौल है।