रुड़की/संवाददाता
सुबह के समय एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर ग्रीन पार्क कॉलोनी मोहल्ले में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस जांच में मालूम हुआ कि विवाहिता के गले पर निशान पाए गए हैं।
बताया गया है कि रामपुर गांव निवासी नदीम अपनी पत्नी शहनाज (25) को लेकर पिछले टन वर्षों से ग्रीन पार्क कॉलोनी रह रहा था। नदीम का एक बेटा भी है। बीती रात्रि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, उसके बाद देर रात्रि 2:30 बजे नदीम ने शहनाज के भाई को फोन कर बताया कि उसकी बहन की मृत्यु हो गई है, लेकिन मृत्यु का उन्हें कोई कारण नहीं बताया। इसके बाद सुबह 5:30 बजे विवाहिता के परिजन ग्रीन पार्क कॉलोनी उसके किराए के मकान पर पहुंचे, उसके बाद जब मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, तो अपने बेटे के साथ नदीम फरार हो गया। पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस जांच में पाया गया कि विवाहिता के गले पर निशान पाए गए हैं। बताया गया है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते विवाह किया था और पिछले 3 साल से वह ग्रीन पार्क कॉलोनी में ही किराये के मकान में रह रहे थे। शहनाज की शादी 2017 में मुकर्रबपुर निवासी एक युवक से हुई थी लेकिन यह शादी कुछ ही दिन तक चल पाई, क्योंकि प्रेम प्रसंग के चलते नदीम शहनाज को अपने साथ ले आया और उससे निकाह कर ग्रीन पार्क कॉलोनी में आकर किराये के मकान में रहने लगा। परिजनों ने नदीम पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी है।