रुड़की/संवाददाता
संविधान दिवस के शुभ अवसर पर विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा के ग्राम भिश्तीपुर गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द की भावना को खंडित करने के उद्देश्य से गतरात्रि उखाड़ कर गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। इस पर ग्रमीणों में गहरे आक्रोश के बीच पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवाल “चमार साहब” ने प्रशासन से वार्ता कर तत्काल प्रभाव से मूर्ति स्थापित करने के निर्देश दिए चमार साहब ने गांव में पसरे तनाव को सौहार्दपूर्ण बनाते हुए ग्रामीणों को बाबा साहब का राष्ट्र निर्माण में योगदान को समझाते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना की प्रतिज्ञा एसपी देहात ने दिलायी एंव एकता और अखंडता,भाईचारे पर बल दिया और प्रशासन को हिदायत दी कि महापुरुषों की प्रतिमाओं को सुरक्षित रखने के लिये सी सी कैमरों की व्यवस्था तत्काल की गई ताकि भविष्य में कोई भी असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द में विघ्न न डाल सके। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान दिवस के कार्यक्रम को लोकसभा के अंदर कहा था, कि इस देश में यदि कोई धर्म ग्रंथ वेद और वह भारत का संविधान है प्रतिवर्ष पूरा राष्ट्र संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान की शपथ लेता है और राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाने के लिए सभी को शपथ दिलाई जाती। पीएम नरेंद्र मोदी की इस पहल से राजनीतिक दलों की दुकानें बंद हो गई है। वह अपनी दुकान के ताले खोलने के लिए ऐसे घिनोने कार्यों को करने में करवाने के लिए ऐसे कार्य करते हैं। इस मौके पर वैजयंती माला समाजसेवी, विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा, इमरान प्रधान, राजकुमार, पल्ला, अमित, जसवीर, अरशद, मुनव्वर, ताराचंद, बलजीत सिंह, आदेश, बबलू प्रधान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।