मंगलौर/संवाददाता
मंगलौर में पिछले दिनों हुए श्रीबालाजी स्वीट्स में गैस सिलेंडर कांड में दर्जनों लोग घायल हो गए थे, जिसमें अब तक तीन व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है। इसी दुर्घटना में एक 13 वर्षीय बच्चा भी घायल हो गया था, जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा हैं।। इस दुर्घटना में बच्चे की हड्डी टूट गई थी, जिसका एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने ऑप्रेशन किया था, लेकिन बच्चे के इलाज में चिकित्सक लापरवाही बरत रहे हैं।
उपचाराधीन बच्चे के परिजनों का अरोप है कि चिकित्सकों ने लापरवाही के चलते बच्चे की हड्डी को गलत ढंग से जोड़ दिया और ऑप्रेशन के अगले ही दिन छुट्टी कर दी। जब परिजनों ने एक्स-रे देखा, तो उनके होश उड़ गये। वह फिर चिकित्सक के पास पहंुचे और उन्हें इसकी जानकारी दी। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें फिर पैसे देकर ऑप्रेशन करने को कहा। गलत ऑप्रेशन होने के कारण बच्चे का दर्द से बुरा हाल हैं। बच्चे की मां ने बताया कि वह विधवा हैं और ऑप्रेशन के खर्च का पैसा वह कहां से लाये? उसकी देखभाल करने के कारण वह काम भी नहीं कर पा रही हैं। पीड़िता ने अपने बच्चे के ईलाज के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की।