परी अखाड़े ने शाही स्नान के लिए प्रशासन से मांगी अलग व्यवस्था

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। जिले में कुंभ का आयोजन होने में अब कुछ ही समय शेष है। मेला प्रशासन की तरफ से मेले को भव्य और दिव्य कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। कुंभ मेला प्रशासन की तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में चल रही हैं। शुरू से ही 2021 कुंभ को प्रयागराज में हुए कुंभ की तरह भव्य और दिव्य बनाए जाने की बात कही जाती रही है। इसी कड़ी में अब प्रयागराज में हुए कुंभ की तर्ज पर महिला संतों के परी अखाड़े ने पुरुष अखाड़ों के संतों की तरह ही अलग से शाही स्नान और बाकी सुविधाएं दिए जाने की मांग की है। परी अखाड़े की शंकराचार्य साध्वी त्रिकाल भवंता हरिद्वार पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की।
साध्वी त्रिकाल भवंता के अनुसार महिला सशक्तिकरण का दौर है। ऐसे में पुरुषों की तरह ही महिलाओं के एकमात्र अखाड़े को भी सुविधाएं और अलग से शाही स्नान करने का समय दिया जाए। बता दें कि खासे हंगामे के बाद प्रयागराज कुंभ में परी अखाड़े को शाही स्नान का समय और सुविधाएं दी गईं थीं। जिसके बाद हरिद्वार में आगामी कुंभ मेले के पहले महिला संतों के इस अखाड़े ने मांग उठाई है। फिलहाल मेला प्रशासन परी अखाड़े के मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि हरिद्वार कुंभ 2021 का पहला शाही स्नान गुरुवार 11 मार्च को होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *