हरिद्वार। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। सुनील कुमार जोशी को दून विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। डॉ. अजीत कुमार का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी शासन ने नए कुलपतियों के नाम का पैनल राजभवन को नहीं भेजा था। डॉ अजीत कुमार का कार्यकाल बीती 13 दिसंबर को पूरा हो गया। जिसके बाद राजभवन के खास माने जाने वाले प्रो. सुनील जोशी को दून विश्वविद्यालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
यह दायित्व उनके पास छह महीने या कुलपति पद पर नियमित नियुक्ति होने तक रहेगा। दून विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को बीती 12 जून को सौंपा गया था। उनकी इस पद पर छह माह की अवधि बीते 13 दिसंबर को पूरी हो गई थी।