रुड़की/संवाददाता
शनिवार की सुबह 11:00 बजे खाटू श्याम शिव पार्वती महिमा मंडल समिति श्याम नगर रुड़की द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो श्याम नगर से होते हुए रुड़की के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी।
शनिवार की सुबह श्याम नगर में खाटू श्याम शिव पार्वती मंदिर का उद्घाटन हुआ, जिसमें श्याम नगरवासी जमकर झूमे और भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। साथ ही अयोध्या के मुख्य पुजारी ओमपाल शास्त्री एवं अन्य विद्वानों द्वारा भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। आज से 40 वर्ष पहले बीर सिंह सैनी एवं श्रीमती बाला सैनी द्वारा यह जमीन मंदिर के लिए दान की गई थी और मंदिर निर्माण कार्य नवंबर 2019 से प्रारंभ होकर 30 जनवरी 2021 को संपन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष योगेश गुप्ता,सचिव एडवोकेट अनिल सैनी उपाध्यक्ष अवनीश, कोषाध्यक्ष बालेंद्र,(समिति के संरक्षक सत्यनारायण और प्रमोद), मुनीश सैनी, मामचंद, महिपाल, रोहताश सैनी, संजय, मोनू वर्मा, डॉ. बीएस सैनी, मनोज धीमान,कपिल, मुकेश सैनी, सुनील सैनी, राजीव भटनागर, यश गुप्ता, मयंक सैनी, अमन, उज्जवल, मनु, दीपक, कविता, सुमन, अवि, कुसुम रानी, प्राची सैनी, वंशिका, प्रेमलता, ललिता सैनी, अनिल गुर्जर, मोनू गुर्जर, राजीव बंसल, शोभाराम, चिराग समेत समस्त श्याम नगर वासी मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष ने ईश्वर के प्रति आस्था जताते हुए मंदिर निर्माण पर खुशी जताई। एडवोकेट अनिल सैनी ने कहा कि ईश्वर की कृपा से यह भव्य शोभा यात्रा संपन्न हुई। महिपाल सैनी ने बताया कि मंदिर में शिव पार्वती खाटू श्याम एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। लक्सर से जसवीर, बृजेश, सोनी गोयल, अमित गोयल समेत कई लोग रुड़की व आसपास के क्षेत्रों से कार्यक्रम में शामिल होने आए। साथ ही मंडली ने शहरवासियों को आगामी 4 फरवरी को शाम 4 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक होने वाले भजन कीर्तन में आमंत्रित किया। साथ के साथ दिनांक साथ ही 5 फरवरी को होने वाले भंडारे में आमंत्रित किया। कार्यक्रम की कवरेज श्याम नगर निवासी शौर्य भटनागर ने की तथा श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना कर ईश्वर के प्रति श्रद्धा जताई।