दैनिक बद्री विशाल
रुड़की /संवाददाता
वर्ष 2013 से छात्र-छात्राओं की रुकी हुई छात्रवृत्ति, जिससे लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है, को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा 2018 से लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की गई कि छात्रों की रुकी हुई छात्रवृत्ति बहाल की जाए। यदि समय रहते शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे शिक्षार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति राशि हस्तांतरित नही की जाती, तो भीम आर्मी एकता मिशन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। उक्त जानकारी देते हुए भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने दिल्ली रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों के स्वामियों को एसटीएफ की जांच के दौरान पकड़ा जा रहा है, एक तो उन्हें बेल पर छोड़ा जा रहा है ऊपर से उनसे रिकवरी भी नही की जा रही है। साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द छात्रों की छात्रवृत्ति बहाल नही की गई तो भीम आर्मी एक बड़ा आंदोलन को बाध्य होगी।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद महाजन, जिला उपाध्यक्ष सुशील पाटिल, विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण नोटियाल, कानूनी सलाहकार बीड़ी कर्णवाल, किरात कुमार आदि मौजूद रहे।