किराने की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी पुलिस ने दबोचे

Uncategorized

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

किराने की दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की हुई नगदी व अन्य सामान भी बरामद किया।
बताया गया है कि दरगाह के पहाड़ी गेट बाजार में शनिवार की देर रात की महमूदपुर निवासी सिफत बाजार में अपनी किराने की दुकान को रात करीब 10 बजे के लगभग बन्द कर घर चला गया था। रविवार की सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो गल्ले से नगदी और अन्य समान गायब देख परेशान हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमे एक युवक दुकान के गल्ले से नगदी व अन्य कीमती समान चुरा रहा है। पुलिस सीसीटीवी की तस्वीरों की मदद से युवक की तलाश कर रही थी। रविवार को एसआई शिवानी नेगी रुड़की रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी की चोरी करने वाले दो युवक पीएनबी बैक के पीछे चोरी के समान का बंटवारा कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर एसआई शिवानी नेगी पुलिस टीम के साथ मोके पर पहुंची और आरोपियों को रुड़की रोड स्थिति पीएनबी बैक के पास गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सन्तोष सिंह कुँवर ने बताया की शनिवार की रात हुई चोरी में अजहर पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला चासरी थाना नगर कोतवाली बिजनौर यूपी, शहजाद पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला खादर वाला थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से नगदी और कुछ अन्य समान भी बरामद कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस टीम में एसआई शिवानी नेगी, कॉस्टेबल विपेन्द्र रावत,मोहम्मद हनीफ व होमगार्ड आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *