रुड़की/संवाददाता
बृहस्पतिवार को होने वाले शाही स्नान और महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों का जायजा लिया।
बुधवार को डीएम हरिद्वार सी. रविशंकर, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस. की संयुक्त टीम नारसन बॉर्डर पर पहुंची, जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूडकी नमामि बंसल, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल,एएसडीएम रुड़की पूरण सिंह राणा, एसएचओ कोतवाली मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट शामिल रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने कल (आज) आयोजित होने महाशिवरात्रि पर्व के प्रथम शाही स्नान महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद के देहात क्षेत्र के बॉर्डर से लेकर यात्रा मार्ग का भ्रमण करते हुए नारसन बॉर्डर पर की जा रही श्रद्धालुओं की कोविड 19 की जांच की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई, उसको मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निराकरण हेतु कहा गया। साथ ही डीएम ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।