रुड़की/संवाददाता
आज जनपद हरिद्वार लोकपाल के पद पर मिथलेश तोमर ने अपना रोशनाबाद में स्थित विकास भवन में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान सीडीओ एवं जिला विकास अधिकारी तथा विभाग के समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बोलते हुए नव-नियुक्त लोकपाल मिथलेश तोमर ने कहा कि जो भी जन शिकायतें मनरेगा से सम्बन्धित मेरे कार्यालय या हमारे सम्बन्धित अधिकारी को मिलेगी, उसका समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जायेगा। साथ ही कहा कि गरीब, मजबूर, असहाय लोगों की प्राथमिकता से शिकायतों का निस्तारण करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का पूरी तरह खात्मा किया जायेगा।
सनद रहे कि नव-नियुक्त लोकपाल मिथलेश तोमर समाजसेवी पवन तोमर की धर्मपत्नि हैं तथा मूलेवाला की रहने वाली हैं। उनके दो बेटे हैं, परितोष तोमर पंतनगर यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत् हैं, वहीं छोटा बेटा इंटर में पढ़ता है। मिथलेश तोमर की नियुक्ति पर सभी अधिकारियों व स्टाफ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। विकास भवन में मिथलेश तोमर को दूसरी मंजिल पर 40 नम्बर कार्यालय अभी शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया हैं एवं जन शिकायत निवारण हेतू उनकी इस पद पर तैनाती की गई और यहां लोकपाल की नियुक्ति पर सभी ने खुशी जाहिर की।