भगवानपुर पुलिस ने 17 बाइकों व स्कूटी के साथ तीन दबोचे

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
भगवानपुर क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को टीम गठित कर घटनाओं के अनावरण हेतू निर्देश दिये। इसके लिए भगवानपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटैज को संकलित कर डाटे का विश्लेषण किया गया, जिसमे कई सुराग हाथ लगे। इस दौरान भगवानपुर थाने से लगे यूपी के सभी बॉर्डर के थानों का वाहन चोरी का डाटा संकलित कर उनके सत्यापन की कार्रवाई की गई।
भगवानपुर थाने में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि पिछले कई दिनों से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियों की चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे। बृहस्पतिवार को दरोगा बृजपाल सिंह, प्रकाश राणा मय टीम के इमलीरोड़ सोलानी पुल पर बाईक वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सीडी डिलेक्स बिना नम्बर की बाईक आती दिखाई दी, जिसे रोककर चैक किया गया, जिसके चालक मोनू सैनी पुत्र धर्म सिंह निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश से जब कागज दिखाने को कहा और सख्ती की, तो मोनू ने बताया कि यह बाईक दो सप्ताह पूर्व उन्होंने जिपं मार्किट भगवानपुर से चोरी की थी। इसका मुकदमा भी थाने में पंजीकृत हैं, वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अशरफ पुत्र अख्तर निवासी सिकरोढ़ा बताया। दोनों लोगों से बाईक बरामद होने पर पूछताछ में पता लगा कि हरिद्वार, सहारनपुर से करीब 17 बाईक चुराई गई हैं, जिसकी देखभाल करने के लिए तीसरा साथी संजू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सिकरोढ़ा हैं, जो नजदीक में आम के बाग में बनी झाड़ियों में बैठा हुआ हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्तगणों को अपने साथ लेकर छिपाई हुई सभी बाईक व स्कूटी बरामद की। इसके बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी बताया कि तीनों मिलकर योजनाएं बनाकर बाईक चोरी करते हैं और इससे पूर्व भी बाईक चोरी मेें जेल जा चुके हैं। साथ ही यह भी बताया कि उनके द्वारा सहारनपुर, यमुनानगर, हरियाणा से भी बाईक चोरी की गई हें। अभियुक्तगणों से विभिन्न 17 बाईक व स्कूटी बरामद की गई। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, दरोगा पुष्पेन्द्र सिंह, मनोज ममगई, बृजपाल सिंह, प्रकाश राणा, ब्रह्मदत्त बिजल्वाण, चन्द्रमोहन सिंह, संत सिंह, नरेन्द्र तोमर के साथ ही एचसीपी सुंदरलाल, कां. विनोद कुमार, गौतम सिंह, कर्ण कुमार, ललित यादव, अकबर अली, सचिन कुमार, चालक लाल सिंह, अमित शर्मा, कुलवीर सिंह, यशपाल सिंह भण्डारी के साथ ही कां. वसीम सीआईयू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *