रुड़की/संवाददाता
रुड़की के चिकित्सक द्वारा आवास खरीदने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पूर्वी दीन दयाल रुड़की निवासी अनिल कर्णवाल ने मकान खरीदने वाले चिकित्सक और उसकी पत्नी पर संपत्ति हड़पने के गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। अनिल कर्णवाल का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी आवासीय सम्प्पति जिसका क्षेत्रफल 1250 वर्ग फ़ीट है, जो आज भी उनकी माता प्रकाशवती के नाम पर दर्ज चला आ रहा है। उसे एक चिकित्सक हड़पना चाहता है। एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने गंगनहर पुलिस को एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी भाभी कविता कर्णवाल पत्नी संजय, दो बहनें अनिता सिंह, रीता रानी तथा दो भतीजे शुभम और शिवम आज भी उस संम्पत्ति के वारिस हैं। उनकी माता की मृत्यु के बाद उक्त सम्प्पति पर सभी का बराबर का अधिकार हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सम्प्पति हड़पने के इरादे से शहर का एक चिकित्सक और उसकी पत्नी ने कूटरचित तरीके से उनके भतीजे शुभम और शिवम को बातों में लेकर उनके हिस्से की संपत्ति का बैनामा भी करा लिया है। इस बात का पता उन्हें 24 जनवरी को लगा, जब चिकित्सक और उनके दर्जनों समर्थक उनके आवास पर पहुंचे। इतना ही नहीं चिकित्सक और उसके समर्थक मकान को खाली करने की धमकी देते हुए गाली गलौच तक करने लगे, जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि ये मकान अब उनका है जिसे उन्होंने खरीद लिया है। अनिल कर्णवाल ने चिकित्सक पर धमकी देने और मारपीट करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं पीड़ित परिवार के अधिवक्ता ने भी प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि अनिल कर्णवाल के भतीजो को ब्याज पर पैसा देकर उनकी पैतृक संपत्ति को एक चिकित्सक ने अपने नाम करा दिया है, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। वहीं इस बाबत गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल का कहना है कि दोनों पक्षो की ओर से उन्हें तहरीर मिली हैं जिसकी जांच की जा रही है। जबकि पीड़ितों ने एक संगठन पर भी मकान का ज़बरदस्ती कब्जा लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।