हरिद्वार। किसान आंदोलन को 25 दिन पूरे होने पर शहीद आंदोलनकारियों की शहादत पर आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यालय पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने काले कानून पर अपना विरोध दर्ज कर किसानों के प्रति सरकार के रुख पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए केंद्र सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताया।
इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने एक केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। देश का अन्नदाता आज 5 डिग्री तापमान में भी रातों को अपनी मांगो को लेकर सड़क पर सो रहा है। आज 25 दिन बीत गए, 20 से ज्यादा किसानों ने ठंड में अपनी शहादत दे दी, परन्तु सरकार पत्र-पत्र खेल कर किसानों के सब्र का इम्तेहान ले रही है।
अनिल सती ने कहाकि आज अन्नदाता सड़कों पर रहने को मजबूर हैं और सरकार के मंत्री मखमली रजाईयों में बैठकर काले कानून को किसान हित मंे बता रहे हैं। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मन की बात करते हैं दूसरी तरफ किसानों को नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने कहाकि आप पार्टी आन्दोल से निकली हुई पार्टी है और किसानों के दर्द को समझती है। उन्होंने केन्द्र सरकार से तत्काल काले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए मृतक किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग की। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजू नारंग, अर्जून सिंह, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह पंवार, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, दानिश, दिनेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।