सामान बेचने का ओएलएक्स पर विज्ञापन देना पड़ा भारी, ठग ने उड़ाए रुपये

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। एक साइबर ठग ने युवक से जिम का सामान खरीदा और युवक को उसने ऑनलाइन पेमेंट का झांसा दिया। युवक जब तक साइबर ठग की चाल को समझता तब तक उसके खाते से 1 लाख 37 हजार रुपए उड़ाए जा चुके थे। पीडि़त युवक ने अब पुलिस को तहरीर देकर पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
लक्सर निवासी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने ऑनलाइन सामान बेचने वाली साइट ओएलएक्स पर अपना अकाउंट बना रखा है। उसने जिम का सामान बेचने के लिए साइट पर विज्ञापन दिया था। गुरप्रीत के अनुसार, उसके पास एक नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने सामान का फोटो मंगाने के बाद पसंद किया। इसके बाद उनके बीच में 14,500 रुपए में सौदा तय हो गया।
इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहते हुए उसने उसके मोबाइल पर एक बारकोड स्कैनर भेजा। उसने उसे बार कोड स्कैन करने के बाद उसके खाते में पैसे आने की बात कही। उसकी बातों में आकर गुरप्रीत ने बार कोड स्कैन किया। ऐसा करने के बाद उसके खाते से पांच बार में 1.37 लाख से अधिक की रकम निकल गई। इसके बाद साइबर ठग का मोबाइल बंद हो गया। गुरप्रीत को ठगे जाने का अहसास हुआ। गुरप्रीत ने इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि एक युवक से साइबर ठग द्वारा 1.37 लाख रुपए ठग लिए गए हैं। पीडि़त युवक की तहरीर पुलिस को प्राप्त हो गई है। साइबर ठगी के इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *