आप ने दिया तीर्थ पुरोहितों के धरने को अपना समर्थन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में हरकी पौड़ी पर स्केप चैनल अध्यादेश को निरस्त करने की मांग करते हुए धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थंन दिया। आप पदाधिकारियों ने सरकार से शीघ्र ही हरकी पैड़ी पर बहने वाली गंगा के स्केप चैनल संबंधी अध्यादेश को निरस्त करने की मांग की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में इस अध्यादेश को लाया गया था। जिससे करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर गहरी चोट पहुंची थी। तब विपक्ष में बैठी बीजेपी सरकार ने इस अध्यादेश का विरोध किया था। परन्तु आज जब हरीश रावत अपने पूर्व के निर्णय पर माफीनामा लिखकर अखाड़ा परिषद को दे चुके हैं। वहीं बीजेपी इस मामले में पूरी तरह मौन है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस हो या बीजेपी इदोनों की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।
उन्होंने कहाकि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तीर्थ पुरोहितों की इस मांग का समर्थंन करती है। इस अवसर पर अनिल सती, पवन कुमार, अनिल कुमार, यशपाल सिंह चैहान, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जून सिंह, पुलकित गोयल, तनुज शर्मा, संजय मेहता , अनूप मेहता ,रघुवीर सिंह पंवार,ममता सिंह, सुरेश तनेजा, संजय मेहता, अनूप मेहता, ओमकार मिश्रा, शुभम सैनी और सोनिया कामरा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *