पडोस से लौटते वक्त महिला के गले से तोड़ी थी चेन
एक बदमाश पूर्व में भी चेन स्नेचिंग में जा चुका हैं जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो दिन पूर्व आर्यनगर में हुई बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गयी सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों में एक युवक पूर्व में भी चेन स्नेचिंग की घटना में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया 28 अक्टूबर की देर शाम को आर्य नगर ज्वालापुर निवासी मालती देवी पत्नी महावीर सैनी के गले से सोने की चेन स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उस वक्त तोड कर फरार हो गये थे। जब बुजुर्ग महिला अपनी पड़ोस के यहां से अपने घर लौट रही थी। घटना के सम्बंध् में पीड़िता के बेटे राहुल सैनी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले स्कूटी सवार दोनों बदमाश कैद हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से स्कूटी सवार दोनों बदमाशों की तस्वीरे निकाल कर उनकी पहचान शुरू की गयी थी। पुलिस ने स्कूटी सवार बदमाशों की तस्वीरे आसपास के थानों सहित मुखबिरों को जारी की गयी थी। तस्वीरों में वारदात में इस्तेमाल स्कूटी की पहचान हो चुकी थी। पुलिस स्कूटी सवार दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में इस्तेमाल में स्कूटी सवार दो युवकों को शिवमूर्ति तिराहे के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी सवार दोनों बदमाशों को घेर घोट कर दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से बुजुर्ग महिला से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली। दबोचे गये दोनों बदमाशों को पुलिस कोतवाली ज्वालापुर लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोंटी धीमान उर्फ विक्रांत धीमान पुत्र शिव कुमार धीमान निवासी पूर्वी नाथनगर ज्वालापुर और आशु चौधरी पुत्र हरपाल चौधरी निवासी निकट बूढ़ी माता मंदिर हनुमंतपुरम काॅलोनी ज्वालापुर बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने ही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने की घटना को अंजाम दिया था। दबोचे गये आरोपी आशु चौधरी ने बताया कि वह पूर्व में भी चेन स्नेचिंग की वारदात में जेल जा चुका है। पुलिस ने बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर सीज की कार्यवाही की गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।