हरिद्वार। नेपाल के ज़रिए भारत में ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड वकील पुत्र असगर की गिरफ्तारी के बाद अब उसके फरार साथी असलम अंसारी को भी पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी असलम भारत-नेपाल बॉर्डर के नजदीकी गांव का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर बीते शनिवार लक्सर सीओ ने थाना पुलिस के साथ मिलकर अन्तरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के मुख्य आरोपी वकील के घर छापा मारकर करीब 3.7 किलोग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस ने मौके से वकील को गिरफ्तार किया था। लेकिन उसका साथी असलम अंसारी मौके पर नहीं था। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें यूपी के कई संभावित ठिकानों पर भेजी गई थी।
सटीक इनपुट के आधार पर पुलिस को आरोपी असलम अंसारी की लोकेशन लखनउ में मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र से दबोच लिया। मामले के मुख्य अभियुक्त वकील को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। अब आरोपी असलम अंसारी के खिलाफ भी N.D.P.S. की धाराओं में मुकदमा दर्ज उसे भी जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
अभियुक्त असलम पेशे से नाई का काम करता था। वह भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र चंपारण बिहार का निवासी है जो अभियुक्त वकील व एक अन्य के साथ मिलकर लंबे समय से चोरी छिपे चरस की तस्करी के काम में लिप्त था।