आईडीपीएल कॉलोनीवासियों के हक में आए हरीश रावत;कहा ये लड़ाई इंसानियत को जिंदा रखने की लड़ाई है

dehradun Latest News political social

ऋषिकेश। आईडीपीएल के पूर्व कर्मचारियों के आवास खाली कराए जाने के विरोध में धरने पर बैठे कॉलोनीवासियों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगे आए। उनके नेतृत्व में कई काग्रेसी धरने पर बैठे।

इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि आईडीपीएल निवासियों की ये लड़ाई इंसानियत को जिंदा रखने की लड़ाई है। आज केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं और केंद्र ने आईडीपीएल को राज्य सरकार को सौप दिया है। अब ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं कि वह कोई बीच का रास्ता निकले। उन्होंने कहा की सरकारें बदलती रहती है किन्तु वह अमानवीय नहीं हो सकती। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर शासन व प्रशासन द्वारा विद्युत सयोजन काटे गए तो हम सब कांग्रेस जन मिलकर इसका विरोध करेंगे व उपवास करेंगे।

आपको बता दें कि वर्षों से बंद पड़ी आईडीपीएल के पूर्व कर्मचारियों को पर्यटन सचिव कुरवे व आईडीपीएल के प्रबंध निदेशक की ओर से आवास खाली कराए जाने सम्बन्धी नोटिस जारी किया गया था। जिसमे ये कहा गया था कि यदि आवास खाली नहीं होते तो एक जुलाई से विद्युत व जल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। नोटिस मिलने के बाद से ही कॉलोनीवासियों मेे रोष है।

हरीश रावत संग धरने पर बैठे कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री 2019 के लोकसभा चुनावों में देश की जनता से वादा करते हैं कि आजादी के 75वे साल के अमृत काल में वर्ष 2022 तक इस देश में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसका अपना घर नहीं होगा वहीं दूसरी ओर आईडीपीएल के अन्दर वर्षो से रहने वालों से दुगलकी फरमान जारी कर उनके घर छीनने का काम किया जा रहा है।

मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, राजपाल खरोला, दीप शर्मा, मोहित उनियाल, कृरपाल सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, नीलम तिवारी, अंशुल त्यागी, मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, ललित मोहन शर्मा, अरविंद जैन, भगवान पंवार, जगत सिंह नेगी, प्रदीप जैन, गुरविंदर सिंह, राधा रमोला, रामेश्वरी चौहान, एचएन सिंह, सुनील कुटलेहडिया, महन्त विनय सारस्वत, सन्नी प्रजापति, जितेंद्र पाल पाठी, सिंह राज पोसवाल, एडवोकेट राजेश मोहन, खुशाल सिंह, कांता प्रसाद कंडवाल, परमेश्वर राजभर अभिनव सिंह मलिक, रमा शंकर, अजय कुमार, विजय राणा, एमएच सावरी, जगत प्रसाद, गौरव यादव, सैलेंद्र गुप्ता, कमलेश शर्मा, कनहिया प्रसाद, आर एस यादव, सुकमारी सिंह, सारिका, नीलम चंदानी, उर्मिला गुप्ता, विमला रौथान, सरूती देवी, सुमित्रा बिष्ट, नंदनी भंडारी, कृष्णा, सरोजनी थपलियाल, सावित्री देवी, जया डोभाल, सूरज कुकरेती, सूरज विश्नोई आदि कांग्रेसजन व आईडीपीएल के सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *